नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,150 रुपये टूटकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपये टूटकर 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। बुधवार को 'महाशिवरात्रि' के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद थे। जानकारों ने कहा, बाजार प्रतिभागी आगे के संकेतों के लिए शुक्रवार को व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे। शुल्क संबंधी चिंताओं के कारण डॉलर में ते...