पलामू, फरवरी 11 -- हैदरनगर। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश पत्र के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा के निर्देश पर मंगलवार को अपराह्न दो बजे से धोती साड़ी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस निर्देश के आलोक में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार ने लिखित सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया कि प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को अपराह्न दो बजे से झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, सांसद, विधायक प्रतिनिधि, सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य, जन वितरण प्रणाली विक्रेता को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...