नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- आलोक जोशी,वरिष्ठ पत्रकार पिछले हफ्ते सोने के कारोबार से जुड़ी दो बड़ी घटनाएं हुईं। एक तरफ, चीन ने सोना खरीदने पर दी जाने वाली टैक्स छूट में कटौती का एलान किया और वहां के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक ने आम ग्राहकों के बेवजह सोना खरीदने पर रोक लगा दी, यानी सोना खरीदना है, तो आपको वजह बतानी होगी। दूसरी ओर, भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 'इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज' में विशेष कैटेगरी ग्राहक के तौर पर सोने के सौदे की बोहनी कर दी। यानी बैंक ने इस एक्सचेंज में अपना पहला सौदा किया। देखने में शायद ये खबरें बड़ी न लग रही हों, लेकिन इनका असर काफी दूर तक महसूस होगा। चीन काफी समय से सोने पर वैट में छूट देता था, यानी सोने की खरीद को बढ़ावा देता था। चीन में सोने को लेकर एक स्पष्ट सरकारी नीति है। लेकिन भा...