किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता करवा चौथ के त्यौहारों के मद्देनज़र किशनगंज शहर के पश्चिमपाली स्थित तनिष्क स्टोर ने सोना-हीरा प्रेमियों के लिए अच्छी ऑफर में ग्राहकों को 100 प्रतिशत एक्सचेंज मूल्य और सोना खरीदने पर 450 प्रति ग्राम तक की बचत यानि 1 किलो सोने पर सीधे 4.5 लाख तक का मुनाफा। हीरे के दीवानों के लिए 35 प्रतिशत तक का तगड़ा डिस्काउंट, जिससे तनिष्क का स्टोर त्योहारों में लोगों के लिए वैल्यू और वैरायटी का केंद्र बन गया है। स्टोर प्रबंधक शोएब खान ने खुद गहनों की एक्सचेंज व बचत की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के लिए हर त्यौहार-तनिष्क से बन गया और भी सुनहरा और खास। त्योहारों के इस ख़ास मौके पर तनिष्क का ऑफर सीमित समय के लिए हैं। तनिष्क शहरवासियों के लिए विश्वास की गारंटी बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...