मेरठ, जून 18 -- मेरठ। देहली गेट पुलिस ने जेवरात तैयार करने वाले कारीगर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी कंगन बरामद किए है। करीब तीन लाख रुपये कीमत का माल बताया जा रहा है। देहली गेट के सराय लाल कुएं वाली गली निवासी शफक्कत, वसीम और सज्जाद ज्वेलरी बनाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र करीगर उनसे करीब 68 लाख रुपये कीमत का सोना ले गए। जब उन्होंने सोना वापस नहीं किया तो उन्होंने लिसाड़ी गेट रशीदनगर निवासी शाहनवाज और उसके पुत्र शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को पुलिस ने गाजियाबाद मुरादनगर हाजी अनीस के मकान से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, कोतवाली सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...