गिरडीह, मई 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बेको स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर सोना पहाड़ी मंदिर में बिजली का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पूर्व जिप सदस्य सह भाकपा माले नेता गजेन्द्र महतो के द्वारा बुधवार को ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों ट्रांसफार्मर जल गया था। इससे सोना पहाड़ी मंदिर सहित आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं को भी गर्मी में परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। सोना पहाड़ी मंदिर कमेटी ने पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया। इसके बाद उनके पहल से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उद्घाटन के मौके पर खेमलाल महतो, मनोज कुमार यादव, शंभू प्रसाद महतो, अर्जुन महतो, जुगल किशोर महतो, टुकेश्वर महतो, कृष्णा साव, प...