घाटशिला, नवम्बर 29 -- घाटशिला। प्रो डॉ ब्रज मोहन पत पिंगुआ सोना देवी विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं। डॉ ब्रज मोहन सीएसआईआर धनबाद के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एण्ड फ्यूल रिसर्च धनबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे हैं। यहां उन्हें प्राध्यापक के रूप में लंबे समय कार्य करने का अनुभव है। इन्हें मैटेरियल साइंस माइनिंग और इससे जुड़ी इंडस्ट्रीज़ के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। डॉ ब्रज मोहन ने वहां अपने कार्यकाल के दौरान माइनिंग एक्सप्लोसिव और हाई एनर्जेटिक मटीरियल के लिए नए टेस्टिंग प्रोसेस के लिए स्टैंडर्ड तय किए और खुदाई प्रोजेक्ट तथा दूसरी रिसर्च एक्टिविटी से जुड़े काम को सुपरवाइज़ किया। डॉ ब्रज मोहन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों पेपर प्रस्तुत किये हैं। कई एमओयू कराए हैं और बहुत सारे प्रोजेक्ट का निष्पादन करा...