नई दिल्ली, फरवरी 7 -- नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च मूल्य पर स्थिर बना रहा। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार छठे सत्र में अपना रिकॉर्ड-बनाने का सिलसिला जारी रखा था और 270 रुपये चढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस बीच, चांदी की कीमतें भी लगातार दूसरे सत्र में 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...