रांची, जून 3 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र की लान्दुपडीह पंचायत के सालगाडीह गांव 47 वर्षीय तुलसीदास महतो पर झाड़ियों से निकल कर एक सियार ने हमला कर दिया है। सियार के हमले से तुलसीदास के चेहरे में गंभीर जख्म हो गए हैं। घटना सोमवार शाम की है। घायल का सोनाहातू सीएचसी इलाज कराया गया है। परिजनों ने बेहतर इलाज की मांग वन विभाग से की है। इधर, सियार के हमले की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत है। घायल युवक हाथी मित्र तापस कर्मकार के माध्यम से वन विभाग से मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...