रांची, दिसम्बर 22 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। सोनाहातू थाना क्षेत्र के पापरीदा और मायनोडीह गांव के बीच कैनाल सड़क पर बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार देर रात की है, जब दोनों युवक लेपाटांड़ मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। घायलों की पहचान उलीलहर निवासी दिनेश महतो और पछुवाडीह निवासी दलगोविंद अहीर के रूप में की गई है। हादसे के बाद लान्दुपडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह मुंडा ने दोनों घायलों को तत्काल मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंगहोम पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...