रांची, अगस्त 6 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के राणाडीह गांव में डायरिया से पीड़ित 65 वर्षीय वृद्धा सोमवारी देवी की मौत हो गई। पीड़िता को शनिवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम गांव में लगातार इलाज कर रही है। फिलहाल बीमारी नियंत्रण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...