रांची, अप्रैल 13 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इड़कू गांव में रविवार को दिन के एक बजे अचानक एक घर की छत गिर गई। संयोग से घर में रह रहे गृहस्वामी सायनाथ पातर मुंडा कुछ काम के लिए घर के बाहर खड़ा था। छत गिरने की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू तत्काल गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...