रांची, अगस्त 12 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। अपराध नियंत्रण को लेकर सोनाहातू थाना परिसर में बुंडू अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के साथ डीएसपी बुंडू ओमप्रकाश ने क्राइम मीटिंग की। डीएसपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को पब्लिक के साथ मित्रवत संबंध बनाना होगा। इसके लिए पुलिस को आम जनता में अपना विश्वास कायम करना होगा। पब्लिक को न्याय मिले, इसी सोच के साथ पुलिस को आगे काम करने की जरूरत है। इस दौरान लंबित केस की समीक्षा की गई। शांति व्यवस्था को लेकर किया महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। बैठक में सोनाहातू थाना प्रभारी, राहे थाना प्रभारी, बुंडू थाना प्रभारी, तमाड़ थाना प्रभारी, दशम फॉल थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...