नई दिल्ली, मई 24 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बताया कि साल 2004 में आई मराठी फिल्म 'आगा बाई अरेचा' के गाने 'चम चम करता' की शूटिंग के दौरान उन्हें नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं। सोनाली बेंद्रे ने डांस कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बातचीत में इस बारे में बताया। फराह खान इन दिनों अलग-अलग सेलेब्रिटीज के साथ व्लॉगिंग कर रही हैं और जब वह सोनाली बेंद्रे के साथ कश्मीरी गुच्ची पुलाव बना रही थीं।सोनाली ने बताया- नहीं पता था कि प्रेग्नेंट हूं फराह खान ने कहा, "सोनाली हमने साथ में कई गाने किए हैं। हमने 'आंखों में बसे हो तुम' किया, फिर 'डुप्लिकेट' किया और फिर एक मराठी सॉन्ग 'चम चम करता' किया है।" सोनाली बेंद्रे ने इसी बातचीत के दौरान कहा, "जब मैं उस गाने की शूटिंग कर रही थी तब मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं।" फराह खान ने सोनाली बेंद...