कोडरमा, फरवरी 11 -- झुमरी तिलैया । भक्ति और संत परंपरा में विशेष स्थान रखने वाले सोनार संत नरहरी महाराज की 528वीं जयंती सह जिला कमेटी का पुनर्गठन कार्यक्रम 12 फरवरी को झुमरी तिलैया महाराणा प्रताप चौक स्थित विवेक विला समारोह हाल में आयोजित की जाएगी। हर साल माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत नरहरी दास की जयंती पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि समाज के इष्टदेव सोनार संत नरहरी दास महाराज जी की 528 वीं जयंती विवेक विला समारोह हाल में 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। इष्ट देव की जयंती सह जिला कमेटी के पुनर्गठन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सोनी, राष्ट्रीय सचिव...