जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के वन विभाग के कार्यालय के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। घटना के बाद कार सवार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाना ले गई। कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे, जिसके चलते उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...