जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर।शहर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एयरपोर्ट की परिधि में बनी सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दीवार कमजोर हो चुकी थी। मिट्टी धंसने और दीवार की नींव कमजोर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...