देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि सोनारायठाढ़ी हाट में सब्जी खरीदने गए एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। मोहनपुर थाना के बांझी गांव निवासी विकास कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि रविवार दोपहर 2:15 बजे वह घर से सब्ज़ी खरीदने के लिए सोनारायठाढ़ी हटिया गया था। बाइक हटिया अवस्थित एक गली में खड़ी कर सब्जी लेने चला गया था। कुछ देर के बाद जब वह बाइक के पास वापस लौटे तो उनकी वहां नहीं मिली। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। चोरी हुई बाइक सुपर स्प्लेंडर नंबर- जेएच-15-एक्स-9033 है, जिसका रंग काला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के बगल एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...