देवघर, सितम्बर 6 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को सोनारायठाढ़ी बाजार में जुलूस निकाला गया। जमुवा, सोनारायठाढ़ी के अंसारी व शेख टोला, कुरुवा के मुस्लिम समुदाय द्वारा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर मिलादुन्नबी को याद किया गया व उनके समर्थन में नारेबाजी की गई। जुलूस कुरुवा मोड़ से थाना होते हुए असुरबंधा मोड़ तक पहुंचा। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक सलाउद्दीन अंसारी, सदिक अंसारी वार्ड सदस्य अब्दुल हमीद, मोइम अंसारी, हिदायत अंसारी, सफीक अंसारी, जहांगीर अंसारी आदि उपस्थित थे। जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम दो गुटों में :- मिलादुन्नबी के जन्मदिन पर जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम दो गुटों में बंट जाता है। एक गुट जुलूस निकालता है तो दूसरा गुट इसका विरोध करते हैं। बताया जाता है कि यहां मुस्लिम समुदाय बरेली व देवबंदी दो गुटों में बंटा ...