देवघर, सितम्बर 10 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने सरकारी कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड में संचालित मनरेगा, 15वीं वित्त अबुआ आवास, पीएम आवास आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने संबंधित पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि योजनाएं समय पर पूर्ण होनी चाहिए। कहा कि लंबित योजनाएं पूर्ण कराने को लेकर लाभुकों को नोटिस देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मनरेगा बीपीओ अमित कुमार भगत, जेई चंद्रशेखर कुमार, मनरेगा जेई इनायत अकरम, पंचायत सचिव ममता कुमारी, रोजगार सेवक अरुण वर्मा, अनूप दास, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...