मधुबनी, मार्च 20 -- झंझारपुर। लखनौर प्रखंड के लखनौर गांव के पश्चिमी पंचायत स्थित सोनार पट्टी गांव के बाबा डीहवार स्थान के प्रांगण से नवाह संकीर्तन को ले बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 151 श्रद्धालु कन्या भाग ली थी। पूरे विधि-विधान से जल ग्रहण करते हुए पुन: बाबा डीहबार स्थान पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...