सीवान, जुलाई 4 -- पचरुखी। थाने की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह सोनापीपर गांव से एक वारंटी को पकड़ा है। पकड़ाया वारंटी इसी गांव का रामराज महतो है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रामराज महतो पर पूर्व के किसी मामले में वारंट निर्गत था। लेकिन, वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह उसके घर पर मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। तत्पश्चात पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...