नई दिल्ली, जून 21 -- सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जब शादी की थी तब ऐसा कहा जा रहा था कि उनके भाई कुष इस शादी से खुश नहीं थे और वह शादी में नहीं आए। काफी बातें हुई थी, लेकिन अब कुश ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। कुश ने कहा कि उन्हें नहीं पता ये अफवाह कहां से आई और साथ ही सोनाक्षी को लेकर भी बात की। कुश ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पिता को काफी चीजों से गुजरते देखा है।क्या बोले कुश न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कुश ने कहा, 'काफी कुछ कहा जा रहा था कि मैं अपनी बहन की शादी में नहीं गया और सच में वो सब सिर्फ फेक न्यूज थी। मुझे नहीं पता किसने उन आर्टिकल्स को लगाया। मैंने खुद पिछले साल क्लीयर किया था कि मैं हूं। मैंने शादी अटेंड की थी। बस यही मैं कहूंगा। वह मेरी बहन हैं और दिन के एंड में मैं उसकी रिस्पेक्ट करता हूं और प्यार करता हूं।'पिता से...