कोटद्वार, सितम्बर 13 -- शुक्रवार को राइंका सेंधीखाल के मैदान में संकुल केंद्र बरस्वार की संकुल स्तरीय शरद कालीन शीत कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल के नौ प्राथमिक व दो जूनियर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संकुल समन्वयक चंद्रमोहन सिंह रावत की देख रेख में संपन्न प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक वर्ग की 100, 200 व 400 मीटर में राप्रावि गौलीखेत की सोनाक्षी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन पर सोनाक्षी को प्रतियोगिता का चैंपियन घोषित किया गया। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दीपांशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलीखेत के दीपांशु प्रथम एवं बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसीकी उर्वशी प्रथम रही। लंबी कूद प्राथमिक वर्ग बालक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेग्याना के साहिल प्रथम रहे। उच्च प्र...