बगहा, अगस्त 25 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटके नेपाली हाथियों का झुंड बीते लगभग एक सप्ताह से टाइगर रिजर्व वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। शुक्रवार की रात्रि हाथियों के गनौली वन क्षेत्र में प्रवेश की सूचना था। अब फिर नेपाली हाथियों का झुंड वीटीआर के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सोनहा नदी, कालेश्वर एवं वाल्मीकि आश्रम के जंगल के आसपास चहलकदमी करने का पगमार्क शनिवार की देर शाम मिले हैं। वीटीआर प्रशासन ने वन कर्मियों को हाई अलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दिया है। तथा जंगल सेटे वनवर्ती गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है। इसकी पुष्टि वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...