मधेपुरा, अक्टूबर 11 -- आलमनगर एक संवाददाता । पुलिस ने नगर पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा वार्ड एक से एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सोनवर्षा वार्ड एक के धीरज कुमार नशे की हालत में अपने भाई से विवाद कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एएसआई मुन्ना सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया और सीएचसी लाया। जांच चिकित्सकों ने मेडिकल जांच के दौरान नशे में होने की पुष्टि किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...