सहरसा, फरवरी 15 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सदभावना चैलेंजर ट्राफी 2025 साफ्ट वाँल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में सोनवर्षाराज कि टीम ने विजयी घोषित हुए।फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सोनवर्षाराज व मुरलीगंज के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबला में सोनवर्षाराज कि टीम टाँस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।मुरलीगंज कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओभर में 221 रन बनाया।जिसके पीछा करते हुए सोनवर्षाराज कि टीम सात विकेट से अपनी जीत हासिल किया।विजेता टीम को अतिथि अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद मनोज रजक व रंजीत झा के द्वारा शिल्ड प्रदान किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि क्रिकेट अनिशचितताओं का खेल है।खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए।हार से घबराना नहीं चाहिए...