कानपुर, दिसम्बर 3 -- बार एसोसिएशन लॉन में पंडित रामकुमार शुक्ल की स्मृति में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ न्यायिक अधिकारी सपना त्रिपाठी ने किया। उन्होंने भी प्रतिभागियों के साथ बैडमिंटन खेला। अधिवक्ता यशु शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। अलग-अलग ग्रुप में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। सोनल पाठक व लक्ष्मी, अकांक्षा गुप्ता व रोली और वैष्णवी राजपूत व शताक्क्षी सिंह ने अपने-अपने ग्रुप में जीत दर्ज की। उधर, संस्था के महाना हाल में कानपुर बार एसोसिएशन एवं लीगल पेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ। जिला जज अनमोल पाल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सारस्वत सम्मान किया। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इ...