गोंडा, सितम्बर 27 -- गोण्डा, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कमेटी के जिला सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। कहा है कि सोनम वांगचुक जो लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग वाले आंदोलन में अग्रणी रहे हैं। कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उनकी नज़रबंदी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सत्तावादी चरित्र और लद्दाख के लोगों की वास्तविक आकांक्षाओं के प्रति उसकी अवमानना को उजागर करती है। लद्दाख के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय, सरकार ने वहाँ के लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी उपायों का सहारा लिया है। सीपीआई (एम) नेता ने सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...