आगरा, सितम्बर 28 -- महिला कांग्रेस की निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने मैग्सेसे पुरस्कार विजेता व समाज सुधारक सोनम बांगचुक की गिरफ्तारी पर आक्रोश व्यक्त करत हुए उसका विरोध किया है। रविवार को उन्होंने कहा कि सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर राजस्थान की जोधपुर जेल में भेजना एक प्रबल तानाशाही का सबूत है। वांगचुक ने वही मांगा जिसका वादा मोदी सरकार ने उनसे लद्दाख के लिए किया था। अपने अधिकार की बात करने वाले लोग भाजपा की आंख को चुभते हैं। उन्होंने कहा कि वह सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...