सोनभद्र, नवम्बर 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले को अत्याधुनिक संचार और सुरक्षा उपकरणों से लैस 16 नई डायल 112 स्कार्पियो मिली है। इससे डायल 112 प्रणाली की कवरेज और गतिशीलता में भी महत्वपूर्ण विस्तार होगा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस पुलिस लाइन परिसर से डायल 112 की 16 नई स्कार्पियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह सभी वाहन अत्याधुनिक संचार उपकरणों, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, फर्स्ट-रेस्पॉन्स किट तथा आवश्यक सुरक्षा संसाधनों से सुसज्जित हैं। वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों एवं महत्वपूर्ण भ्रमणशील बीट्स पर सुपुर्द किया गया है, जिससे इमरजेंसी रिस्पॉन्स समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। इन गाड़ियों के संचालन से न केवल पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों को दुर्घटना, विवाद, महिला सुरक्...