गढ़वा, नवम्बर 6 -- धुरकी। गनियारी कला गांव निवासी निवासी मुमताज अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र तस्लीम अंसारी 27 अक्टूबर से लापता है। परिजनों ने बताया कि वह यूपी के सोनभद्र जिलांतर्गत दुद्धी के बधाड़ू में मदरसा दारुल उलूम कादरिया नूरिया में पढ़ता था। उक्त संबंध में स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराया गया है। परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। उक्त छात्र के साथ दो अन्य छात्र पलामू जिलांतर्गत खामडीह निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन के पुत्र 15 वर्षीय लाडले हसन और लातेहार जिलांतर्गत रहतमतपुर छेचा गांव निवासी रउफ खां के पुत्र 17 वर्षीय अजीमुद्दीन खां भी लापता हैं। यह जानकारी मदरसा के प्रधानाचार्य महमूद आलम ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...