औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- रफीगंज प्रखंड के सोनबरसा गांव में अज्ञात चोरों ने एक टेंपों चोरी कर लिया। इस संबंध में टेंपों मालिक सदन पासवान ने थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठने पर वाहन गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वाहन की तलाश की जा रही है। इधर, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी हुए वाहन को शीघ्र बरामद किया जाए और बढ़ते चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...