गोरखपुर, मई 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सोनबरसा- सरदारनगर मार्ग के बीच बने बड़े बड़े गड्ढों को भरवा दिया गया है,इससे लोगों को राहत मिल रही है। गड्ढों के कारण गर्मी में धूल उड़ने से और बरसात में ज्यादा दिक्कत हो रही थी, जो दूर हो गई है। 'हिंदुस्तान के 13 मई के अंक में 'सात किमी सड़क में 200 से अधिक गड्ढे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। लोक निर्माण विभाग ने खबर को संज्ञान में लेकर सोनबरसा से सरदारनगर तक के सड़क में बीच बने गढ्ढे को बंद करवा दिया। पिछले वर्ष इस सड़क पर मरम्मत कराया गया था। मरम्मत कार्य होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। लेकिन मरम्मत कार्य में गुणवत्ता इतनी खराब की गई कि एक वर्ष में ही सड़क टूटने लगी और सड़कों पर गढ्ढे बन गए। सरदारनगर से सोनबरसा तक सात किमी की सड़क में जगह जगह दो सौ से अधिक गढ्ढे बन गए थे। गढ्ढे दिन में लोगों को द...