सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- सोनबरसा एक संवाददाता। सरस्वती पूजा के मद्देनजर, विधि: व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एवं एसएसबी कैम्प के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला दरोगा मुकेश कुमार, भवानी कुमारी, अंजुम भारती व बड़ी संख्या में शस्त्र बल एसएसबी के जवान ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च प्रखंड मुख्यालय स्थित से सोनबरसा चौक, चांदनी चौक, नेपाल सीमा बाजार होते हुए पटेल नगर, हनुमान चौक तक निकाला गया. थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने आम लोगों से आग्रह किया आप सरस्वती पूजा शांति पूर्ण ढंग से करें और निर्धारित रुट और समय पर विसर्जन करें व विसर्जन के दौरान डिजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जहां भी पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी मौके पर मुख्य आरक्षी पवन कुमार आरक्षी शंभु चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष जवान मौजूद थे।

हिं...