सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- सोनबरसा।शारदीय नवरात्र षष्ठी की पावन बेला में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बेल न्योतन के अवसर पर कलश शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली गई। विशेष रूप से मधेसरा के फतहपुर में पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। धार्मिक उत्साह और आस्था से ओत-प्रोत इस शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लेकर फुलकाहा मोड़ स्थित लखनदेई नदी से कलश में जल भरकर पुनः पूजा स्थल तक पहुंची। क्षेत्र में मंगल ध्वनियों, जयकारों और भक्तिमय माहौल से वातावरण गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इसे और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश राउत, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक राज किशोर राउत, पूर्व मुखिया सदरे आलम खान, शत्रुध्न बैठा, अशोक साह, सरपंच जहांगीर अहमद खान, पैक्स अध...