छपरा, नवम्बर 11 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर मेले में खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। 18 और 19 नवंबर को डाक बंगला मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता, 20 और 21 नवंबर को खो- खो प्रतियोगिता, 22 और 23 नवंबर को रेलवे ग्राउंड में बॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। 23 नवंबर को ही राहर दियारा चौक से डाक बंगला मैदान तक घुड़दौड़ प्रतियोगिता, 24 नवंबर को डाक बंगला मैदान में पैरा एथलेटिक्स, 25 और 26 नवंबर को डाकबंगला मैदान में हैंडबॉल प्रतियोगिता, 27 से 30 नवंबर तक फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। 30 नवंबर को ही पुल घाट से काली घाट तक नौका दौड़ प्रतियोगिता, 01 से 05 दिसंबर तक रेलवे ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डीपीआरओ ने बताया कि 03 दिसंबर को डाक बंगला मैदान में टग ऑफ वार, 04 दिसंबर को शतरंज प्रतियोगिता, 06 दिसंबर को कुश्ती प्रतियोगिता, 07 दिसंबर को दंगल प्र...