छपरा, दिसम्बर 9 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल के "सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व" के पावन वाक्य को चरितार्थ करते हुए सोनपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले में निःशुल्क चिकित्सा राहत शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह शिविर जनसामान्य को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए मानवता की महान सेवा में निरंतर समर्पित है। डॉ. निशि कान्त, कमांडेंट (मेडिकल) के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है। उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन में चिकित्सा टीम प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, परामर्श और दवा वितरण का कार्य अत्यंत सुसंगठित रूप में सुनिश्चित कर रही है। इस शिविर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, श्वसन परेशानी, महिला एवं बाल स्वास्थ्य जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही भीड़भाड़ वाले मेले क...