धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद सोनपुर मेला में कोल इंडिया के स्टॉल का रविवार को कोयला राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे ने उद्घाटन किया। मौके पर बीसीसीएल के डीपी मुरलीकृष्ण रमैया भी मौजूद थे। उक्त स्टॉल में बीसीसीएल मुनीडीह खदान में संचालित लांगवाल तकनीक एवं मोनो रेल का मॉडल भी रखा गया है। मेला में लोग खनन की इतनी तकनीकों को उत्साह के साथ देखने पहुंच रहे हैं। मुनीडीह से कई कोयला अधिकारी मसलन मैनेजर सिराज कुमार सिंह, अनुराग कुमार, रंजीत कुमार, बलदेव भगत, सुरेश रविदास, संजीत कुमार सिंह आदि भी गए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...