छपरा, नवम्बर 28 -- पार्श्व गायिका पापिया गांगुली के गीतों से गूंजा सोनपुर मेला का मंच दर्शकों ने हर गीत के बाद खूब बजाई तालियां सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर पार्श्व गायिका पापिया गांगुली ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म की गीत एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा समेत एक से बढ़कर एक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति कर समां बांध दिया।बिहार सरकार के पर्यटन विभाग,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।पटना से आई सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका पापिया गांगुली ने फिल्मी गीत,सूफी गीत सहित कई गीतों की प्रस्तुति कर वातावरण संगीतमय बना दिया। गायिका पापिया गांगुली ने अपने ...