छपरा, अक्टूबर 10 -- धंधेबाज फरार सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के सबलपुर नया बाजार में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक दुकान के पीछे छिपा कर रखे गए 225 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया। वहीं छापेमारी के दौरान मौके से धंधेबाज फरार हो गए। एसएसपी डा. कुमार आशीष के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। होटल में लगी आग, दुकान व सामान जलकर राख दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सीवान मार्ग पर सोनिया गांव के समीप गुरुवार की रात एक पलानीनुमा होटल में आग लगने से दुकान व उसमें मौजूद सभी सामान जलकर राख हो गया। आग में दुकान के पांच बेंच, एक दर्जन कुर्सियां, एक टेबल, एक चौकी और राशन का पूरा सामान नष्ट हो गया। दुकानदार, सिसवां निवासी मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि गुर...