छपरा, सितम्बर 16 -- सोनपुर। सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में 17 सितंबर को बरबट्टा सोनपुर में वृक्ष वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 उल्लेखनीय कार्यों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय पार्ट 2 की उपलब्धियों को समर्पित है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 7:00 बजे होगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम बरबट्टा में 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर नेता जीरो बिहारी मिशन पुस्तिका का लोकार्पण भी किया जाएगा। ओम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष वंदना कार्यक्रम के अंतर्गत 7,500 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम ...