छपरा, सितम्बर 10 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे- धीरे पर लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा नदी का जल स्तर खतरा के निशान को पार कर गया है। जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से सोनपुर प्रखंड की सबलपुर की चारों पंचायतों के अलावा गंगाजल, नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा पंचायतों के निचले इलाके में फिर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सोनपुर से सबलपुर की ओर जाने वाले मुख्य सड़क जहां- तहां बाढ़ का पानी फैल गया है। लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है। दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल के साथ ही नेनुआ, बोरो, भिन्डी, कदुआ, करेला, कुंदरी आदि सब्जी की फसल पहले ही बाढ़ के पानी में डूब गई है। पशुपालकों के सामने पशुओं के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई...