गढ़वा, जून 22 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले कुछ दिन हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोन नदी के जलस्तर में अत्यधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सोन नदी के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए शनिवार दोपहर डीसी और एसपी ने प्रखंड अंतर्गत खैरवा गांव स्थित सोन नदी के तट पर नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया था। डीसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आने की संभावना है। उक्त कारण सोन तटीय क्षेत्रों में बसे गांवों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बीडीओ प्रशांत कुमार को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर बीडीओ ने सोनतटीय गांव बीजडीह, चांदडीह, खैरवा, कधवन, कोसडीहरा, मेरौनी और लोहरगाड़ा गांव के लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उक्त संबंध में बीडीओ ने पत्...