भदोही, दिसम्बर 8 -- गोपीगंज,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोनखरी गांव में मनबढ़ दबंगों ने पिता के ललकारने पर मामूली विवाद में पड़ोसियों को पीट दिया। पीड़ित प्रमोद विश्वकर्मा तथा माता, पिता, पत्नी, बेटे और बेटी को चोटें आईं। इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। प्रमोद मकान के छत की ढलाई करा रहे थे। काम में लगे मजदूर और मिस्त्री बगल में स्थित पेड़ की डाल में रस्सी बांध दिए। जिससे नाराज होकर अनिल विश्वकर्मा और उसके पुत्र प्रमोद के पिता दूधनाथ विश्वकर्मा माता को मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे प्रमोद को पीट दिया। आरोप था कि घर में घुसकर पत्नी और बच्चों को पीटा। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...