बदायूं, अगस्त 7 -- उसहैत,संवाददाता। दो दिन की बारिश में सोत नदी भरकर बहने लगी है और सोत नदी का पानी कस्बे की नयी बस्ती में घुस गया। जिसकी वजह से बस्ती के लोग परेशान हैं। गंगा एवं रामगंगा नदी में उफान के साथ ही सोत नदी में पानी आ गया है। सोत नदी का पानी नदी किनारे बसी नयी बस्ती में घुस गया है। यहां पर पानी बस्ती के साथ ही लोगों के घरों तक घुस गया है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोग भीगकर खराब होने वाले सामान के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। वहीं बस्ती में पानी भरा होने की वजह से बच्चों की देखरेख बढ़ा दी है। रामगंगा नदी में भी बढ़ेगा जलस्तर रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है, आज और अधिक जलवृद्धि देखने को मिलेगी। रामगंगा में जब जलवृद्धि ज्यादा होगी तो हजरतपुर क्षेत्र के नदी किनारे बसे गांव ...