बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। सोत नदी पर्यावरण पुनर्जीवित ट्रस्ट के तहत बुधवार को सोत नदी बचाओ अभियान टीम इलाही नगला घाट पर निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम ने नदी पर अवैध अतिक्रमण व गंदगी पर गहरा दुख जताया गया। आंदोलन के संस्थापक सुमित अग्रवाल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नदी की खुदाई कर अवैध कब्जा मुक्त कराकर नदी को अविरल बनाने में शासन और प्रशासन टीम का साथ दे। खालिद महमूद ने कहा एक नदी एक जिला के तहत हमारी नदी चंदौली तक गई है। परंतु इस पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मौके पर नाजिम शाहिद, अब्दुल हलीम खान, मुकेश राठौर,अमन, मोहम्मद सरताज, गुड्डा, मुजाहिद अली, अब्बास, अयूब आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...