फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला ताल में मामूली बात को लेकर दबंगों ने एक विधवा महिला पर हमला कर दिया। घटना में महिला घायल हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भूरी देवी पत्नी कोमल सिंह निवासी नगला ताल थाना नगला खंगर का आरोप है कि 6 जुलाई की रात वह घर में सो रही थी। इसी दौरान उसके घर पर ईशू, वीरी सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, पंकज पुत्र कोमल सिंह आ धमके और आते ही महिला से गाली गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने महिला से कैंची, फूंकनी से मारपीट करने लगे। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...