संभल, अगस्त 9 -- थाना क्षेत्र के सिघौंला पुख्ता गांव निवासी अनोखे लाल बाल्मीकि शुक्रवार की रात घर पर सो रहे थे, तभी कुछ लोग घर में घुस गए और मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया। पत्नी ने शनिवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पत्नी ने बताया कि गांव के ही चार लोगों के द्वारा रात में हमला बोलकर घायल कर दिया। पति का उपचार चंदौसी एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...