बदायूं, सितम्बर 8 -- पंजाब में रह रहे बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी के युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इकलौते बेटे को खोने के गम में मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव नाई पिंडरी की लीलावती ने बताया कि उनका भतीजा शिवम 23 वर्ष पुत्र रमेश पंजाब में रहकर सब्जियों का कारोबार करता था। शुक्रवार रात शिवम घर में सो रहा था, तभी अचानक सांप ने डस लिया। परिजन घबराकर उसे इलाज के लिए भागदौड़ करने लगे। पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया और हालत बिगड़ने पर उसे गांव लाया गया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। शिवम की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि शिवम परि...